विकासनगर/पिथौरागढ़: चमोली हादसे के बाद राहत-बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 56 शव बरामद किये हैं. वहीं, 148 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश लगातार जारी है. वहीं, जौनसार के पंजिया गांव के दो सगे भाइयों समेत चार लोग लापता होने से ग्रामीणों ने चारों के पुतले बनाकर यमुना नदी किनारे शवदाह किया. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को पलिया गांव के तीन पीड़ित परिवारों के घर सांत्वना देने पहुंचे.
जौनसार बावर के पंजिया गांव के 4 लोग चमोली की प्राकृतिक आपदा में लापता हो गए हैं. परिजनों ने पुतले बनाकर यमुना नदी किनारे रविवार को शवदाह किया. पंजिया गांव के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे.
राहत व बचाव कार्यों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने चमोली हादसे में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बचाव-राहत कार्यों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति नहीं होने के चलते वहां पर लोगों को समय रहते बचाया नहीं जा सका, जिसके चलते लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी की लेटलतीफी के चलते कई लोगों की जान चली गई है.