उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनसार बावर में पीड़ित परिवारों से मिले प्रीतम सिंह, दी सांत्वना - पिथौरागढ़ न्यूज

सात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभीतक रेस्क्यू टीम को कुल 56 शव मिल चुके हैं.

Chamoli Tapavan tragedy
Chamoli Tapavan tragedy

By

Published : Feb 15, 2021, 7:35 PM IST

विकासनगर/पिथौरागढ़: चमोली हादसे के बाद राहत-बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 56 शव बरामद किये हैं. वहीं, 148 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश लगातार जारी है. वहीं, जौनसार के पंजिया गांव के दो सगे भाइयों समेत चार लोग लापता होने से ग्रामीणों ने चारों के पुतले बनाकर यमुना नदी किनारे शवदाह किया. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को पलिया गांव के तीन पीड़ित परिवारों के घर सांत्वना देने पहुंचे.

जौनसार बावर के पंजिया गांव के 4 लोग चमोली की प्राकृतिक आपदा में लापता हो गए हैं. परिजनों ने पुतले बनाकर यमुना नदी किनारे रविवार को शवदाह किया. पंजिया गांव के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे.

राहत व बचाव कार्यों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने चमोली हादसे में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बचाव-राहत कार्यों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति नहीं होने के चलते वहां पर लोगों को समय रहते बचाया नहीं जा सका, जिसके चलते लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी की लेटलतीफी के चलते कई लोगों की जान चली गई है.

पढ़ें- जोशीमठ में लगा वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम, अब तक 56 शव बरामद

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वो खुद घटनास्थल का दौरा करके आए हैं. वहां पर मुख्यमंत्री का मौजूद होना बड़ी बात नहीं है बल्कि सरकारी मशीनरी और उपकरणों का होना ज्यादा जरूरी है. ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा सके. साथ ही कहा कि उत्तराखंड भूकंप जोन-5 में आता है और यहां इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए एक ठोस नीति बनाए जाने की आवश्यकता है.

हरीश धामी ने की आपदा प्रभावितों का तत्काल विस्थापन करने की मांग

धारचूला के विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. धामी का कहना है कि बीते साल आपदा से सबसे अधिक नुकसान उनकी विधानसभा सीट को हुआ था. लम्बा समय बीतने पर भी न तो प्रभावितों को छत मिल पाई है, न ही रास्तों और पुलों को बनाया गया है. विधायक धामी ने डीएम से मिलकर प्रभावितों की मदद करने की मांग की है.

हरीश धामी ने आपदा प्रभावितों का तत्काल विस्थापन करने के साथ ही क्षेत्र में आपदा राहत कार्यों को पूर्ण करने की मांग की है. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर सीमांत क्षेत्र की जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details