विकासनगरः कोरोना वायरस से निपटने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेता एक साथ आगे आ रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी कोरोना से लड़ने में अपना सहयोग दिया है. उन्होंने अपने निजी संसाधनों से जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया और त्यूनी में टेंपरेचर नापने की थर्मल गन दी है.
बता दें कि पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह इससे पहले विधायक निधि से 15 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा चुके हैं. साथ ही कालसी, साहिया, चकराता और त्यूनी के अस्पतालों में 5 लाख रुपये के मास्क व सैनिटाइजर भी दे चुके हैं. उन्होंने अपने निजी संसाधनों से जौनसार बावर के विभिन्न क्षेत्रों में स्प्रे मशीनें, सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे हैं. अब उन्होंने साहिया और त्यूनी के अस्पतालों को टेंपरेचर नापने की थर्मल गन दी हैं.