उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अस्पतालों को दिए थर्मल गन - साहिया अस्पताल थर्मल गन

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह कोरोना से लड़ने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा चुके हैं. अब उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया और त्यूनी में टेंपरेचर नापने की थर्मल गन दी हैं.

vikasnagar news
प्रीतम सिंह

By

Published : Apr 9, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 3:27 PM IST

विकासनगरः कोरोना वायरस से निपटने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेता एक साथ आगे आ रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी कोरोना से लड़ने में अपना सहयोग दिया है. उन्होंने अपने निजी संसाधनों से जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया और त्यूनी में टेंपरेचर नापने की थर्मल गन दी है.

प्रीतम सिंह ने अस्पतालों को दिए थर्मल गन.

बता दें कि पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह इससे पहले विधायक निधि से 15 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा चुके हैं. साथ ही कालसी, साहिया, चकराता और त्यूनी के अस्पतालों में 5 लाख रुपये के मास्क व सैनिटाइजर भी दे चुके हैं. उन्होंने अपने निजी संसाधनों से जौनसार बावर के विभिन्न क्षेत्रों में स्प्रे मशीनें, सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे हैं. अब उन्होंने साहिया और त्यूनी के अस्पतालों को टेंपरेचर नापने की थर्मल गन दी हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना को हराना है: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने बांटे सुरक्षा उपकरण

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से चकराता अस्पताल में एक टेंपरेचर नापने की गन दी गई है. साहिया और त्यूनी के अस्पतालों में इसकी कमी थी. मैंने अपने संसाधनों से इन अस्पतालों को तापमान नापने की थर्मल गन दी है. प्रीतम सिंह ने कहा कि डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारियों समेत कई लोग अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कोरोना वायरस से लड़ने का काम कर रहे हैं. उनका ध्यान रखा जाना चाहिए.

Last Updated : Apr 9, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details