उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने बांटी कोरोना सुरक्षा किट - Chakrata MLA Pritam Singh

काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया. लोगों ने उनसे गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग भी की.

काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बांटे कोरोना किट
काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बांटे कोरोना किट

By

Published : Jun 5, 2021, 7:56 PM IST

विकासनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अपने विधानसभा गृह क्षेत्र हरिपुर, साहिया, चकराता पहुंचकर लोगों के बीच कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने उनसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में 18 प्लस लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने की भी मांग की.

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने बांटी कोरोना सुरक्षा किट.

पढ़ें: विकासनगर में गांजे के साथ एक गिरफ्तार, रायपुर में लाखों की शराब चोरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत सैनिटाइजर और एन-95 मास्क का वितरण किया गया. 18 प्लस लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मांग पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के संबंध में जिलाधिकारी से पहाड़ों में ऑफलाइन वैक्सीनेशन कराने की मांग पहले ही कर चुके हैं. कई जगह पर 18 प्लस वैक्सीनेशन की शुरुआत हो भी चुकी है. शीघ्र ही साहिया में 18 प्लस के लोगों के वैक्सीनेशन के संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details