देहरादून:कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और लालकुआं प्रकरण में कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है. डीजीपी अशोक कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को बिन्दुखत्ता में एक शराब तस्कर ने कांग्रेस जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा बानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मामले की जानकारी लेने के लिए 11 जनवरी को लालकुआं थाने पहुंचे थे. उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने पर आपत्ति जताई.