उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने ग्रीन बोनस पर केंद्र सरकार से की पैरवी, प्रीतम बोले- चार साल सोए क्यों थे?

केंद्र सरकार से ग्रीन बोनस की मांग को लेकर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधा है. कहा है कि पिछले चार सालों तक सोए रहने बाद सीएम को चुनाव के वक्त ही ग्रीन बोनस की याद क्यों आई.

pritam singh
pritam singh

By

Published : Jan 20, 2021, 4:39 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने ग्रीन बोनस के साथ ही विशेष आयोजन और पलायन रोकने को लेकर सीमांत क्षेत्रों में अवस्थापना विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद की पैरवी की है. त्रिवेंद्र सरकार की इस पहल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निशाना साधा है.

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार 2017 में बन गई थी, अब क्या ग्रीन बोनस को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की नींद 2021 में टूट रही है? यदि मुख्यमंत्री को ग्रीन बोनस मांगना था तो बीते 4 सालों में मांगते, अब जबकि चुनाव नजदीक हैं, तब मुख्यमंत्री को ग्रीन बोनस की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी भाजपा सरकार के चाल चरित्र और चेहरे को भली भांति समझ चुके हैं. अब जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है.

पढ़ेंः केंद्र सरकार ने राज्य को दिया एक और बड़ा तोहफा, बदरी-केदार मार्ग को दी स्वीकृति

दरअसल, त्रिवेंद्र सरकार को केंद्रीय बजट से इस बार खासी उम्मीद है. त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के विकास को लेकर ग्रीन बोनस की डिमांड की है. प्रदेश सरकार की ओर से की गई ग्रीन बोनस की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details