देहरादूनःउत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने ग्रीन बोनस के साथ ही विशेष आयोजन और पलायन रोकने को लेकर सीमांत क्षेत्रों में अवस्थापना विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद की पैरवी की है. त्रिवेंद्र सरकार की इस पहल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निशाना साधा है.
पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार 2017 में बन गई थी, अब क्या ग्रीन बोनस को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की नींद 2021 में टूट रही है? यदि मुख्यमंत्री को ग्रीन बोनस मांगना था तो बीते 4 सालों में मांगते, अब जबकि चुनाव नजदीक हैं, तब मुख्यमंत्री को ग्रीन बोनस की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी भाजपा सरकार के चाल चरित्र और चेहरे को भली भांति समझ चुके हैं. अब जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है.