देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार से देहरादून अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. देहरादून में प्रशासन और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए जगह-जगह अतिक्रमण ध्वस्त किए. लेकिन प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार से अतिक्रमण हटाने से पूर्व एक ब्लू प्रिंट तैयार करने की मांग की है. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार अतिक्रमण हटवा कर भूल जाती है, जिस कारण वहां लोग दोबारा अतिक्रमण कर देते हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने इससे पूर्व भी अतिक्रमण अभियान चलाया था. अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन उसके बाद उसको उसी हाल में छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से कहना चाहती है कि जब सरकार अतिक्रमण हटवा दी है तो वहां तत्काल प्रभाव से सड़क, नाली और फुटपाथ बना दिए जाएं, ताकि उस जगह पर दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके. लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद उसे सालों साल छोड़ दिया जाता है, जिस कारण उन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण हो जा रहा है.