उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PCC चीफ प्रीतम ने BJP पर साधा निशाना, कहा- फेल हो गई डबल इंजन की सरकार - statement of congress leader

मसूरी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार कोरोना पर नियंत्रण पाने में पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता को दिया गया परंतु पैकेज का फायदा देश की जनता को नहीं मिल रहा है. प्रीतम सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है.

mussoorie
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Jul 17, 2020, 12:52 PM IST

मसूरी:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मसूरी पहुंचे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना महामारी से सब लोग परेशान थे, वहीं अब लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

पढ़ें-कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर साजिश रचने का लगाया आरोप, दो विधायकों को किया बाहर

प्रीतम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लोगों से 2014 में वादा किया था कि जब वह सत्ता में आएंगे तो देश में महंगाई कम करेंगे. लेकिन मोदी सरकार अपने वादे को भूल गई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत निम्न स्तर पर है, परंतु देश में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा कर दिए गए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार महंगाई के मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता को दिया गया परंतु पैकेज का फायदा देश की जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों को ऋण लेकर काम करने की बात कर रही है, जबकि सरकार को प्रवासियों को आर्थिक पैकेज देना चाहिए था.

प्रीतम सिंह ने कहा कि मॉनसून को लेकर भी सरकार तैयार नहीं है, हल्की बारिश में भी प्रदेश की कई सड़कें बंद हो रही हैं. इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डेंगू को लेकर भी सरकार की तैयारी ठीक नहीं लग रही है. ऐसे में सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है. प्रीतम सिंह ने कांग्रेस की तारीफ में कहा कि उनकी पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है जिसमें कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने भाव की अभिव्यक्ति करने का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details