उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करन माहरा ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सीएम धामी को लिखा पत्र, बोले- चुप नहीं बैठ सकते - उत्तराखंड राजनीतिक समाचार

उत्तराखंड में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चिंता जताई है. करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी को एक पत्र लिखकर कांग्रेस की चिंता से अवगत कराया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते वो राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं को देखकर चुप नहीं बैठ सकते हैं.

Uttarakhand Political News
करन माहरा समाचार

By

Published : Oct 14, 2022, 7:26 AM IST

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. पत्र में करन माहरा ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग उठाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चुप नहीं बैठ सकती है.

उत्तराखंड की कानून व्यवस्था चरमराई- करन माहरा: करन माहरा का कहना है कि विगत कुछ समय से उत्तराखंड में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों के मन में कानून का भय खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि बीते 1 साल के अंतराल में उत्तराखंड में जघन्य हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे अपराधों में भारी वृद्धि हुई है. राज्य में लगातार घट रही इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ ही राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें: दीदी को गोली मार दी...कहती भागी महिला, काशीपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने

उत्तराखंड में निरंकुश हुए अपराधी- करन माहरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक में घटित अंकिता हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध के बाद 12 अक्टूबर को उधम सिंह नगर के जसपुर ब्लॉक में ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पर घुसकर तथाकथित उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनकी पत्नी की निर्मम हत्या और काशीपुर में गुरुवार को खनन व्यवसाई की निर्मम हत्या जैसे अपराधों की घटनाएं आम आदमी की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. करना माहरा का कहना है कि राज्य में अपराधी निरंकुश होकर अपराध कर रहे हैं. अपराधियों द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को दरकिनार करते हुए भय का माहौल बनाया जा रहा है.

अपराधियों की शरणस्थली बना उत्तराखंड- करन माहरा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात भी लाई गई है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा हरिद्वार जिले से आतंकवादियों की गिरफ्तारी से ऐसा लगता है कि यह प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है. ये राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठ सकती है तथा अपना नैतिक कर्तव्य समझती है कि एक सकारात्मक राजनीतिक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए राज्य में घट रही इन आपराधिक घटनाओं पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाए.
ये भी पढ़ें: कुंडा फायरिंग: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए खोखे, अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री से ठोस कदम उठाते हुए जसपुर और काशीपुर में हुए हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही प्रदेश की बिगड़ रही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: SIT दाखिल करेगी करीब 500 पन्नों की चार्जशीट, 4 FSL रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details