मसूरी:कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस नेता रमेश कुमार जायसवाल पहुंचे. उनके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नगर अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर रायशुमारी की गई. इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस शहर अध्यक्ष के नाम को लेकर राय ली गई. वहीं मसूरी में कांग्रेस पार्टी में आपसी गुटबाजी को समाप्त करने का भी आग्रह किया गया.
कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश:रमेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एकजुट होकर ही काम किया जा सकता है. अगर पार्टी में गुटबाजी रहेगी तो कांग्रेस आगे के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. उन्होंने बताया कि 2023 और 24 के लक्ष्य उनके सामने हैं. ऐसे में सभी लोगों को मिल जुलकर कांग्रेस की रीति नीति और भाजपा की केद्र और राज्य की फेल सरकार को जनता के सामने लाने के किये काम करना चाहिए.
मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मंथन: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मसूरी में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को लेकर मंथन किया जा रहा है. वहीं बेरोजगार संघ के आंदोलन में अपना समर्थन देने गए कांग्रेस के मसूरी प्रभारी पंकज क्षेत्री के आने के बाद ही मसूरी के शहर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा बेरोजगारों पर चलाए गए लाठी डंडे की कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से निंदा करती है. ऐसा लग रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी हिटलर शाही रवैया अपनाकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खेलने का काम कर रहे हैं. इसका जवाब आने वाले समय पर भाजपा को दिया जाएगा.