देहरादून:लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही बीजेपी और कांग्रेस ने वोटर्स को रिझाने के लिए दांव-पेंच का खेल शुरू कर दिया है. भले ही सूबे की पांच सीटों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित ना किये हो, लेकिन अंदरखाने जोड़-तोड़ की राजनीति का दौर शुरू हो गया है.
बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही सूबे में अपना खाता तक नहीं खोल पाई. लेकिन, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, 16 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. जबकि, ये चुनाव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि राहुल गांधी की जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, जब इंदिरा हृदयेश के बयान को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वार सभी के लिए खुले हैं. लेकिन ऐसी जानकारी उनके पास नहीं है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा कोई भी ऐसे निर्देश नहीं दिए गए हैं कि पार्टी से नाराज और अन्य किसी बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल किया जाए.