उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीसी ध्यानी को मिली पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी, अनिल यादव अवमुक्त

पिटकुल में पीसी ध्यानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. पीसी ध्यानी को पिटकुल के प्रबंध निदेशक बनाया गया है. अनिल यादव को अवमुक्त करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है.

Etv Bharat
पीसी ध्यानी को मिली पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी

By

Published : Sep 10, 2022, 7:21 PM IST

देहरादून: ऊर्जा निगम को लेकर आज की बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पिटकुल के प्रबंध निदेशक के तौर पर अब पीसी ध्यानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल, पीसी ध्यानी निदेशक मानव संसाधन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अनिल कुमार यादव से प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.

ऊर्जा निगम के अधिकारियों की आपसी खींचतान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड में अब प्रबंध निदेशक पद को लेकर पीसी ध्यानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है.

पढे़ं-पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा

दरअसल, अनिल कुमार यादव पिटकुल में प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त चार्ज को देख रहे थे, लेकिन अब ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से आदेश जारी करते हुए पिटकुल की अतिरिक्त जिम्मेदारी पीसी ध्यानी को दी गई है. इस आदेश के बाद अब अनिल कुमार यादव यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम करेंगे. उधर पीसी ध्यानी निदेशक मानव संसाधन के अलावा प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details