उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र से पेटीएम उपाध्यक्ष ने की मुलाकात, उत्तराखंड में ऑफिस खोलने की जताई इच्छा - paytm office in uttarakhand news

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पेटीएम के उपाध्यक्ष अभय शर्मा और प्रियांशु मिश्रा ने भेंट की. उन्होंने उत्तराखंड में पेटीएम का ऑफिस खोलने की इच्छा भी जताई.

paytm office in uttarakhand
पेटीएम के उपाध्यक्ष ने सीएम से मुलाकात की.

By

Published : Sep 15, 2020, 7:48 PM IST

देहरादून:मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर पेटीएम के उपाध्यक्ष अभय शर्मा और प्रियांशु मिश्रा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को कोविड-19 के लिए राहत सामग्री भी दी. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में पेटीएम का ऑफिस खोलने की इच्छा भी जताई.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पेटीएम के उपाध्यक्ष अभय शर्मा और प्रियांशु मिश्रा ने भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कोरोना योद्धाओं के लिए मुख्मंत्री राहत कोष के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर और हैंडवॉश भेंट किए.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में AAP का बढ़ रहा कुनबा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समेत कई ने ली सदस्यता

अभय शर्मा ने कहा कि पेटीएम अपनी सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिर के लिए पेटीएम द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कोविड के दौरान पेटीएम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष उत्तराखंड में पेटीएम का ऑफिस खोलने की इच्छा भी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details