उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पावनी ने शौक को बनाया कमाई का जरिया, घर पर बना रही हैं चॉकलेट

चॉकलेट बनाना अब सिर्फ बड़ी कंपनियों का ही काम नहीं रह गया है. नए जमाने के युवा घर पर ही बड़े ब्रांडों की तरह स्वादिष्ट चॉकलेट तैयार कर रहे हैं. देहरादून में पावनी गंडोत्रा ने अपने घर पर ही विभिन्न प्रकार के चॉकलेट तैयार किए हैं. पहले चॉकलेट बनाना पावनी का शौक था, लेकिन अब इसे रोजगार से जोड़ दिया है. दीपावली के लिए पावनी ने कुछ खास तरह की चॉकलेट तैयार की हैं जो देखने में पटाखों की तरह ही लगती हैं.

homemade chocolate
घर की चॉकलेट

By

Published : Nov 11, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 11:39 AM IST

देहरादूनःअगर आपका शौक ही आपकी कमाई का जरिया बन जाए तो भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है देहरादून की पावनी गंडोत्रा ने. उन्होंने अपने चॉकलेट बनाने के शौक को ही अपनी कमाई का एक जरिया बना लिया है. पावनी बीते तीन सालों से कई तरह की चॉकलेट तैयार कर रही हैं. इन चॉकलेट का स्वाद लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

अपनी मां के साथ चॉकलेट तैयार करतीं पावनी.

बता दें कि 27 वर्षीया पावनी गंडोत्रा यूं तो पेशे से एक टीचर हैं, लेकिन बीते 3 सालों से चॉकलेट बनाने का काम कर रही हैं. चॉकलेट बनाना पहले उनका शौक था. अब कमाई का एक जरिया भी बन चुका है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पावनी ने बताया कि बचपन से ही हर बच्चे की तरह उन्हें भी चॉकलेट खाने का काफी शौक था. ऐसे में उन्होंने घर पर ही तरह-तरह की चॉकलेट बनानी शुरू कर दीं.

पावनी ने तैयार किए चॉकलेट.

दुबई में सीखी प्रोफेशनल चॉकलेट बनाने की विधि
एक बार उन्हें दुबई जाने का मौका मिला. वहां पर उन्होंने एक प्रोफेशनल शेफ से चॉकलेट बनाने की विधि सीखी. इसके बाद दून वापस लौटने पर उन्होंने अपने इस शौक को कमाई का जरिया बनाने के बारे में सोचा. अब पावनी कई तरह की चॉकलेट तैयार कर रही हैं.

पटाखे के आकार के चॉकलेट.

ये भी पढ़ेंःगाय के गोबर से बने दीये बनाएंगे आपकी दीपावली खास, रोजगार का बना जरिया

दीपावली के लिए पावनी ने तैयार की हैं कुछ खास चॉकलेट
रोशनी के पर्व दीपावली के लिए अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में जहां बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं तो वहीं, दिवाली के मद्देनजर पावनी ने भी कुछ खास तरह की चॉकलेट तैयार की हैं. पावनी की ओर से तैयार की गई यह चॉकलेट्स दिखने में बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के पटाखों की तरह हैं, लेकिन वास्तव में ये मिठास से भरी चॉकलेट्स हैं.

रंगबिरंगी चॉकलेट.

पावनी बताती हैं कि उनके होममेड चॉकलेट बनाने के फैसले को शुरुआत से ही उनके परिजनों ने जमकर सराहा. आज खुद उनकी मां उन्हें चॉकलेट्स की पैकिंग में सहयोग करती हैं. साथ ही तरह-तरह के फ्लेवर्स के चॉकलेट बनाने के सुझाव भी देती हैं.

घर की चॉकलेट.

ये भी पढ़ेंःदिवाली में स्वदेशी उत्पादों की बढ़ी मांग, कुम्हार बोले- 'अच्छे दिन आने वाले हैं'

बच्चों का सपना पूरा करने में माता-पिता का सहयोग जरूरी
पावनी की मां कंचन का कहना है कि माता-पिता के सहयोग से ही बच्चा अपने सपनों को पूरा करने में सफल हो पाता है. यही कारण है कि उन्होंने भी अपनी बेटी के चॉकलेट बनाने के शौक को अपना पूरा सहयोग दिया. आज भी वो अपनी बेटी के चॉकलेट के छोटे से कारोबार को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे रही हैं.

Last Updated : Nov 11, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details