देहरादूनःआजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 12 मार्च 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की गई थी. इसी कड़ी में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून द्वारा 18 से 22 अगस्त तक पवेलियन ग्राउंड देहरादून (Pavilion Ground Dehradun) में स्वतंत्रता संग्राम एवं सेनानियों पर आधारित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी (Freedom Fighters Exhibition at Dehradun Pavilion Ground) का आयोजन होने जा रहा है.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह करेंगे. 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में गुमनाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष, उत्तराखंड के स्वतंत्रता वीरों की गाथाएं, विभाजन की विभीषिका पर आधारित 100 से ज्यादा पैनल लगाए जाएंगे.