उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pauri SSP Inspection: जर्जर लक्ष्मण झूला थाने का होगा कायाकल्प, बाहरी लोगों के सत्यापन समेत दिए ये निर्देश - बाहरी लोगों के सत्यापन

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने लक्ष्मण झूला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने तमाम व्यवस्थाएं जांची. उन्होंने जर्जर बिल्डिंग को कायाकल्प करने की बात कही. इसके अलावा बाहरी लोगों के सत्यापन और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार अपनाने को भी कहा.

Laxman Jhula Police Station
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे

By

Published : Feb 27, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 6:43 PM IST

जर्जर लक्ष्मण झूला थाने का होगा कायाकल्प.

ऋषिकेशः पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाने में जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के स्थान पर नए भवन के निर्माण की उम्मीद जग गई है. एसएसपी श्वेता चौबे ने नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जर्जर लक्ष्मण झूला थाने का कायाकल्प होने के बाद जल्द नए स्वरूप में नजर आएगा.

दरअसल, सोमवार को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे लक्ष्मण झूला थाने के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने लक्ष्मण झूला थाने के पुलिस बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस रूम, हथियार कक्ष, सीसीटीवी रूम का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने साफ सफाई को लेकर बेहतर इंतजामात करने के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं को दिए. इसके अलावा अभिलेखों की जांच में सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर एसएसपी ने थाना पुलिस की तारीफ की.

वहीं, थाने में हथियारों की हैंडलिंग भी कराई गई. उन्होंने थाना परिसर में खड़े सीज वाहनों का जल्द निस्तारण करने के लिए कहा. जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को देख उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को नई बिल्डिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने को कहा. वहीं, महिला हेल्प डेस्क में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए तो रात्रि गश्त बढ़ाने को भी कहा.
ये भी पढ़ेंःसिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला, थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एक आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने के अंदर कमियों को देखा जाता है. जिसे दूर करने के प्रयास किए जाते हैं. फिलहाल, लक्ष्मण झूला थाने में एक जर्जर बिल्डिंग उन्होंने देखी है. जिसे देखकर पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर वो चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं को नई बिल्डिंग निर्माण का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने के लिए निर्देशित किया है.

इसके अलावा थाने में और ज्यादा बेहतर साफ सफाई के इंतजाम करने के लिए भी कहा है. अभिलेखों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस टीम को शाबाशी दी है. वहीं, अब नए भवन के निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. अगर जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाता है तो पुलिसकर्मियों को खासकर बरसात के सीजन में डर के साये में नहीं रहना होगा.

Last Updated : Feb 27, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details