ऋषिकेश: सरकार के खिलाफ दिए कांग्रेस के धरने पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस की मांसा पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, सांसद ने कहा कि दलगत राजनीति से कांग्रेस बाहर निकले. साथ ही कांग्रेस को कोरोना महामारी के दौरान बाधक नहीं, बल्कि सहायक बनने की नसीहत दी.
पौड़ी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राजनीति नहीं साथ देने की है जरूरत
उत्तराखंड की सरकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने धरना दिया है. उस पर पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने साफ कहा कि कांग्रेस के पास राजनीति के लिए कुछ बचा नहीं है.
तीरथ सिंह रावत
पढ़ें:लॉकडाउन: देहरादून नगर निगम की इस पहल से प्रवासियों को मिलेगा रोजगार
दरअसल लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कई लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमें कुछ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल थे. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए धरना दिया था.
Last Updated : May 12, 2020, 11:23 AM IST