उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद तीरथ सिंह रावत की जावड़ेकर से मुलाकात, भारतीय वन्यजीव संस्थान का नाम 'अटल' करने की मांग

पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दिल्ली में मुलाकात की. रावत वे भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से "अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट" रखने का प्रस्ताव दिया है.

pauri
सांसद तीरथ सिंह रावत ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

By

Published : Feb 13, 2021, 4:29 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनसे प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में वन विभाग से संबंधित नियमों में थोड़ी राहत देने की भी मांग की है. इसके साथ ही देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के नाम को बदल कर भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से "अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट" रखने का भी प्रस्ताव दिया.

पढ़ें-महंत नरेंद्र गिरी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भंग होने का किया खंडन

उत्तराखंड राज्य न सिर्फ हिमालयी क्षेत्र है, बल्कि करीब 70 फीसदी वन क्षेत्र से घिरा हुआ है. यही वजह है कि प्रदेश में विकास कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेनी होती है. लेकिन कई विकास कार्य अनुमति न मिलने की वजह से पूरा नहीं हो पाते हैं. इसे देखते हुए उत्तराखंड से सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात की.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात के दौरान वन से संबंधित नियमों में थोड़ी राहत देने की बात कही, ताकि लंबे समय से लंबित प्रदेश की सड़क, बिजली और पानी से जुड़े निर्माण कार्यों की फाइलों जल्दी पास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details