चुनावी शिकायतों के मामले में पौड़ी अव्वल, सबसे कम मामले चंपावत में - election commission complaints news
विधानसभा चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर शिकायतों का निस्तारण कर रहा है. अभी तक पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं.
निर्वाचन आयोग
By
Published : Feb 11, 2022, 9:53 AM IST
देहरादून:चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. टोल फ्री नंबर से मिलने वाली शिकायतों को दर्ज किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कई कदम उठाए हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की शिकायतों के मामले में सबसे ऊपर जनपद पौड़ी गढ़वाल है.
गौर हो कि विधानसभा चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहा है. इसके अलावा इसका समाधान भी किया जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की शिकायतों के मामले में इस बार सबसे ऊपर जनपद पौड़ी गढ़वाल है. राज्य में 8 जनवरी से 10 फरवरी तक पौड़ी गढ़वाल में 4,848 शिकायतें दर्ज की गई हैं. चुनावी शिकायतों के मामले में दूसरा नंबर जनपद हरिद्वार का है. यहां से अब तक 3,960 शिकायतें दर्ज की गई हैं.
वहीं तीसरे नंबर पर देहरादून जनपद है. यहां से अब तक 3,354 शिकायतें दर्ज की गई हैं. चौथे नंबर पर टिहरी गढ़वाल है. यहां 2,640 शिकायतें आई हैं. पांचवें नंबर पर नैनीताल है. नैनीताल में 2,421 शिकायतें दर्ज हुई हैं. वहीं सबसे कम शिकायतें चंपावत जिले से हैं. यहां से अब तक सिर्फ 58 शिकायतें दर्ज की गई हैं. चुनाव आयोग में सबसे अधिक शिकायतें बिना अनुमति के पोस्टर और बैनर लगाने को लेकर दर्ज हो रही हैं. इस तरह की शिकायतें 86.6% दर्ज हुई हैं. वहीं शिकायतों का जल्द निस्तारण भी किया गया है.
शिकायत और निस्तारण का आंकड़ा
जनपद
शिकायत
निस्तारण
प्रतिशत
पौड़ी
4848
4744
100%
हरिद्वार
3960
3224
96%
टिहरी गढ़वाल
2640
2316
88%
नैनीताल
2421
2155
96%
उधम सिंह नगर
1915
1795
99%
पिथौरागढ़
1329
1242
96%
उत्तरकाशी
1001
982
99%
अल्मोड़ा
704
590
88%
चमोली
667
602
97%
रुद्रप्रयाग
336
199
89%
चंपावत
58
34
87%
देहरादून
3354
3311
97%
बागेश्वर
689
661
99%
कुल
23948
21741
95%
इस प्रकार की चुनावी शिकायतें दर्ज हो रही हैं.
प्रतिबंध समय के बावजूद प्रचार प्रसार 0.4% . बिना अनुमति के पोस्टर लगाने 0.2%. शराब वितरण 1%. बिना अनुमति के दूसरों की प्रॉपर्टी पर पोस्टर बैनर लगाने की 0.9% प्रतिशत. अन्य तरह की शिकायतें 11.7%. बिना अनुमति के पोस्टर बैनर लगाने की 86.6% . वाहनों में बिना अनुमति के प्रचार करने 0.1 प्रतिशत.