उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCK DOWN: जिला प्रशासन की पहल से जरुरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन - Lock Down news

पौड़ी जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है. जिसका स्थानीय लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

pauri
जिला प्रशासन की पहल से जरूरतमंद लोगों को मिल रहा दो वक्त की रोटी

By

Published : Mar 27, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:23 PM IST

पौड़ी:प्रदेश में लॉक डाउन होने के बाद दिहाड़ी मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए है. ये वैसे मजदूर है जो सारे दिन काम-काज करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है. लेकिन प्रदेश में लॉक डाउन होने से जिले में सारा काम काज ठप हो गया है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सभी दिहाड़ी मजदूरों के लिए नि:शुल्क भोजन कराने का आदेश जारी किया. जिसके बाद जिले में स्थिति डीएवी इंटर कॉलेज में मजदूरों को नि:शुल्क भोजन कराया गया. वहीं, शनिवार से प्रशासन की तरफ से लोगों को दोनों टाइम का भोजन दिया जाएगा.

जिला प्रशासन की पहल से जरुरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन

बता दें कि पौड़ी जिले में तकरीबन 5 सौ से अधिक ऐसे लोग है जो देश के विभिन्न राज्यों से आकर यहां मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है.लेकिन लॉक डाउन के बाद सारे कामकाज बंद हो गए हैं, लिहाजा उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए जिला प्रशासन ने उनके लिए दो वक्त के भोजन का इंतजाम कर किया है. लिफाफे बनाने का काम करने वाली महिला गुड्डी देवी ने बताया कि लॉक डाउन के बाद उनके लिफाफे बिकने बंद हो गए हैं. जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है, लेकिन शुक्रवार से जिला प्रशासन की ओर से उन्हें नि:शुल्क भोजन दिया जा रहा है. जिससे वह अपने और अपने परिवार का आसानी से पेट भर सकती है.

ये भी पढ़ें:तीसरे दिन भी बाजार में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग की दी हिदायत

वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय निवासी राजेंद्र कुकरेती ने बताया कि वह जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और कुछ स्थानीय लोग भी इस प्रयास में शामिल होना चाहते हैं ताकि जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को भरपेट भोजन दिया जा सके.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में गरीब-मजबूरों को खाना खिलवा रहे हैं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत

उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार से जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन दिया जाएगा, और शनिवार से सुबह और शाम दो टाइम का भोजन दिया जाएगा. जब तक लॉक डाउन की स्थिति रहेगी. तब तक ऐसे लोगों को प्रशासन की ओर से नि:शुल्क भोजन दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details