उत्तराखंड

uttarakhand

पटवारियों ने चमका दी चौकियां, हर कोई अचंभित

By

Published : Jul 17, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:13 PM IST

एसडीएम चकराता के आदेशानुसार चौकियों पर तैनात रहते हुए वहां के पटवारियों ने चौकियों की मरम्मत कराई. इससे स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन और एसडीएम चकराता की भी प्रशंसा की. अब वहां एक साफ-सुथरा माहौल देखने को मिल रहा है.

vikasnagar news
लॉकडाउन में दो पटवारी चौकियों का हुआ कायाकल्प.

विकासनगर: कालसी तहसील की कई पटवारी चौकियां जीर्ण शीर्ण की हालत में थीं. इसकी वजह से कई पटवारी अपनी चौकियों में भी बैठने से कतराते थे. इन सबके बावजूद भी लॉकडाउन के दौरान एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने सभी पटवारियों से चौकियों में 24 घंटे तैनाती के निर्देश दिए थे. कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान कालसी तहसील की दो जर्जर पटवारी चौकियों का क्षेत्रीय पटवारियों ने कायाकल्प किया है.

लॉकडाउन में दो पटवारी चौकियों का हुआ कायाकल्प.

बता दें कि एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने लॉकडाउन के समय में भी पटवारियों को चौकियों में 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पटवारियों द्वारा एसडीएम चकराता के निर्देश का पालन करते हुए उन्होंने अपनी पटवारी चौकियों में तैनाती के साथ ही चौकियों की मरम्मत भी करवा ली है. जिसके बाद से पटवारी और उनके सहायक चौकियों में बैठने लगे हैं. साहिया और समाल्टा क्षेत्र की दो पटवारी चौकियों में वहां के पटवारियों द्वारा मरम्मत कराकर एक सुंदर स्वरूप दिया गया. इसकी स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन और एसडीएम चकराता की भी प्रशंसा की. अब वहां पर आने वाले ग्रामीण को एक साफ-सुथरा माहौल देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:भूख के आगे बेबस जिंदगी : कूड़ेदान में पड़ा दूषित भोजन खाने को मजबूर हुआ इंसान

एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने बताया कि सभी पटवारियों को निर्देश दिए गए थे कि कोविड-19 के दौरान 24 घंटे अपनी पटवारी चौकियों पर ड्यूटी पर बने रहें. सभी पटवारियों को एक-एक सेंटर चिह्नित किया गया था. इन दोनों चौकियों में तीन से चार पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि पटवारी चौकियों में रहते हुए पटवारियों ने मूलभूत सुविधाओं को अपने स्तर से ठीक करवाया. साथ ही बताया कि अन्य पटवारी चौकियों की मरम्मत के लिए बजट की मांग भी की है. इसके बाद सभी पटवारी चौकियों को ठीक करवाया जाएगा, जिससे पटवारी चौकियों को वर्किंग कंडीशन में लाया जा सके.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details