विकासनगर: कालसी तहसील की कई पटवारी चौकियां जीर्ण शीर्ण की हालत में थीं. इसकी वजह से कई पटवारी अपनी चौकियों में भी बैठने से कतराते थे. इन सबके बावजूद भी लॉकडाउन के दौरान एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने सभी पटवारियों से चौकियों में 24 घंटे तैनाती के निर्देश दिए थे. कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान कालसी तहसील की दो जर्जर पटवारी चौकियों का क्षेत्रीय पटवारियों ने कायाकल्प किया है.
बता दें कि एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने लॉकडाउन के समय में भी पटवारियों को चौकियों में 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पटवारियों द्वारा एसडीएम चकराता के निर्देश का पालन करते हुए उन्होंने अपनी पटवारी चौकियों में तैनाती के साथ ही चौकियों की मरम्मत भी करवा ली है. जिसके बाद से पटवारी और उनके सहायक चौकियों में बैठने लगे हैं. साहिया और समाल्टा क्षेत्र की दो पटवारी चौकियों में वहां के पटवारियों द्वारा मरम्मत कराकर एक सुंदर स्वरूप दिया गया. इसकी स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन और एसडीएम चकराता की भी प्रशंसा की. अब वहां पर आने वाले ग्रामीण को एक साफ-सुथरा माहौल देखने को मिल रहा है.