उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 40 दिन बाद पलटन बाजार हुआ गुलजार - लॉकडाउन में खुला पलटन बाजार

देहरादून की पहचान पलटन बाजार पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन में बंद था. आज 40 दिन बाद पलटन बाजार में फिर से रौनक लौट आई है.

dehradun
पलटन बाजार में लौटी रौनक

By

Published : May 4, 2020, 1:52 PM IST

देहरादून:कोरोना महामारी में जारी लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड शासन की ओर से व्यापारियों को आज से कुछ राहत दे दी गई है. इसके बाद राजधानी देहरादून की प्रसिद्ध बाजारों में से एक पलटन बाजार में आज करीब 40 दिन बाद एक बार फिर रौनक देखने को मिल रही है.

40 दिन बाद खुल गया दून की जान पलटन बाजार.

देहरादून के प्रसिद्ध और सबसे पुराने पलटन बाजार की बात करें तो यहां बीते कई दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ था. आज एक बार फिर पलटन बाजार की सभी दुकानें खोल दी गई हैं. इससे एक बार फिर पलटन बाजार में आम जनता की चहल-पहल शुरू हो चुकी है.

ईटीवी भारत की टीम ने पलटन बाजार पहुंच जायजा लिया. हमारी टीम ने व्यापारियों का हाल जाना और सरकार की ओर से दी गई रियायत पर उनकी राय ली. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि आज से उनकी दुकानें दोबारा खुली हैं. सुबह से ही कोरोना महामारी के भय से ग्राहकों की संख्या अभी कम है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उनकी बिक्री बढ़ेगी.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 60, देशभर में आंकड़ा 42 हजार के पार

बहरहाल, लॉकडाउन के बीच कुछ शर्तों के साथ आज से राजधानी देहरादून की दुकानें खुल चुकी हैं. दुकानें खुलने की वजह से बाजारों में लोगों की भीड़ होने लगी है. इसे देखते हुए पुलिस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details