देहरादून: पर्वतीय जिलों और मैदानी जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिए लोग दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पर निर्भर हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कहा कि अस्पताल में जल्द आरओ सिस्टम को ठीक किया जाएगा, जिससे लोगों को पानी की समस्या से परेशान न होना पड़े.
जानिए क्या कह रहे अधिकारी:अधिकतर मरीजों व उनके परिजनों को मजबूरी के कारण बाहर से मिनरल वाटर खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं ओपीडी के बी ब्लॉक के द्वितीय तृतीय चतुर्थ तल में आने वाले मरीज पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कहा कि आरओ सिस्टम खराब होने का मामला उनके संज्ञान में आया है. अस्पताल प्रबंधन ने परिसर में पेयजल को लेकर कई सुविधाएं बनाई थीं. अब गर्मी पड़ने से इन सब की आवश्यकता महसूस होने लगी है. उन्होंने कहा कि आरओ का रख रखाव करने वाले प्लंबर और स्टोर के स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि आरओ सिस्टम जल्द दुरुस्त किए जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल मिल सके.