उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून अस्पताल में पेयजल की समस्या से मरीज हलकान, खराब पड़े हैं RO सिस्टम - doon hospital water problem

दून अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कहा कि अस्पताल में जल्द आरओ सिस्टम को ठीक किया जाएगा, जिससे लोगों को पानी की समस्या से परेशान न होना पड़े.

doon hospital
शुद्ध पेयजल की समस्या झेल रहे मरीज

By

Published : Apr 6, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 11:50 AM IST

देहरादून: पर्वतीय जिलों और मैदानी जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिए लोग दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पर निर्भर हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कहा कि अस्पताल में जल्द आरओ सिस्टम को ठीक किया जाएगा, जिससे लोगों को पानी की समस्या से परेशान न होना पड़े.

जानिए क्या कह रहे अधिकारी:अधिकतर मरीजों व उनके परिजनों को मजबूरी के कारण बाहर से मिनरल वाटर खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं ओपीडी के बी ब्लॉक के द्वितीय तृतीय चतुर्थ तल में आने वाले मरीज पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कहा कि आरओ सिस्टम खराब होने का मामला उनके संज्ञान में आया है. अस्पताल प्रबंधन ने परिसर में पेयजल को लेकर कई सुविधाएं बनाई थीं. अब गर्मी पड़ने से इन सब की आवश्यकता महसूस होने लगी है. उन्होंने कहा कि आरओ का रख रखाव करने वाले प्लंबर और स्टोर के स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि आरओ सिस्टम जल्द दुरुस्त किए जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल मिल सके.

दून अस्पताल में पेयजल की समस्या से मरीज हलकान.

पढ़ें-MRI के लिए नहीं कटाने होगे प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर, दून हॉस्पिटल में होगी ये तीन जांच

मरीज ने बताई हकीकत:वहीं दून अस्पताल में इलाज कराने पहुंची रोजी खान ने अस्पताल परिसर में पेयजल की किल्लत को लेकर कहा कि जिस प्रकार प्राइवेट अस्पतालों में पानी की समस्या नहीं है, उसी प्रकार दून अस्पताल में भी यह सुविधा मरीजों और उनके परिजनों को मिलनी चाहिए. लेकिन अस्पताल में आरओ सिस्टम खराब पड़े हुए हैं, जिससे मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. अस्पताल के आसपास कोई नल भी नहीं है, जहां पर जाकर लोग पानी पी सकें. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पेयजल की दिक्कत जल्द दूर होनी चाहिए, ताकि मरीजों को पानी मिल सके.

बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल के अलग-अलग स्थानों पर आरओ लगाए गए हैं. लेकिन अधिकतर आरओ खराब होने की वजह से मरीजों को परेशानियां हो रही हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही अस्पताल के आरओ दुरुस्त करा दिए जाएंगे.

Last Updated : Apr 6, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details