उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, एलर्जी और सर्दी-जुकाम की शिकायत - weather news

उत्तराखंड में मौसम बदलने से मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जिसमें सांस, एलर्जी और सर्दी जुकाम के मरीज सबसे ज्यादा मिले हैं.

etv bharat
दून अस्पताल

By

Published : Mar 6, 2020, 6:40 PM IST

देहरादून: सूबे में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इससे प्रदेश का तापमान काफी लुढ़क गया है. वहीं, मौसम में एकाएक बदलाव से अस्पतालों में एलर्जी और सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है.

दून अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी.

बीते दिन देहरादून में गर्मी से लोगों बेहाल होने लगे थे, लेकिन अचानक मौसम बदलने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम ठंडा होने से अस्पतालों में भीड़ जुटने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा एलर्जी और सर्दी-जुकाम के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहरः राजधानी पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों पर LIU की पैनी नजर

दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशन डॉ. केसी पंत ने बताया कि जिस तरीके से उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट ले रहा है. उससे दून अस्पताल में सांस और हार्ट के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है. पहले से ही सांस की मरीज आते रहे हैं. वे फिर से अस्पताल में आने लगे हैं. साथ ही डायबिटीज के मरीज भी काफी बढ़ गए हैं, क्योंकि मौसम के चलते लोग खान-पान में अपना ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. एलर्जी और जुकाम के मरीज भी काफी बढ़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details