देहरादून: सूबे में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इससे प्रदेश का तापमान काफी लुढ़क गया है. वहीं, मौसम में एकाएक बदलाव से अस्पतालों में एलर्जी और सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है.
बीते दिन देहरादून में गर्मी से लोगों बेहाल होने लगे थे, लेकिन अचानक मौसम बदलने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम ठंडा होने से अस्पतालों में भीड़ जुटने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा एलर्जी और सर्दी-जुकाम के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं.