उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मरीजों को नहीं मिल पा रहा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन, सरकार के दावे फेल - black fungus in uttarakhand

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी खत्म होने को लेकर 1 दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर की तरफ से राज्य को 15,000 इंजेक्शन मिलने की जानकारी दी गई. लेकिन इसके बावजूद देहरादून सीएमओ कार्यालय पर इंजेक्शन को पाने के लिए तीमारदारों की भीड़ लगी रही.

ब्लैक फंगस का इंजेक्शन
ब्लैक फंगस का इंजेक्शन

By

Published : May 29, 2021, 9:10 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी खत्म होने को लेकर 1 दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर की तरफ से राज्य को 15,000 इंजेक्शन मिलने की जानकारी दी गई. जबकि देहरादून सीएमओ कार्यालय पर इंजेक्शन को लेकर तीमारदारों की भारी लगी रही. लेकिन तमाम दावों के विपरीत तीमारदार इंजेक्शन नहीं पा सके.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और पंकज पांडे प्रदेश में महामारी से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहे हैं. कई बार ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी होने के सवाल को अपने तर्कों से समाप्त करने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दिए हैं. लेकिन हकीकत यह है कि लोगों को अब भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. देहरादून में सीएमओ कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर इंजेक्शन न मिलने पर अपनी नाराजगी दर्ज की है. हंगामा बढ़ता देख सीएमओ कार्यालय पर पुलिस कर्मियों को बुलाया गया.

पढ़ें:उधम सिंह नगर में शुक्रवार को मिले 105 नए कोरोना संक्रमित, 11 ने हारी जंग

सीएमओ की तरफ से तीमारदारों को इंजेक्शन नहीं होने की जानकारी देकर आपूर्ति होने पर इंजेक्शन दिए जाने का भरोसा दिलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details