उत्तराखंड

uttarakhand

खबर का असर: नींद से जागा महकमा, मोहकमपुर फ्लाईओवर पर पेच वर्क हुआ शुरू

By

Published : Sep 29, 2020, 2:05 PM IST

महज दो साल पहले बना राजधानी देहरादून का मोहकमपुर फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया था. लेपुल पर जगह-जगह गड्ढे और दोनों ओर का एप्रोच रोड पूरी तरह से धंसने लगी है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया तो फ्लाईओवर पर पैच वर्क के साथ तमाम अन्य काम भी शुरू हो गए हैं.

Mohkampur flyover
मोहकमपुर फ्लाईओवर

देहरादून:राजधानी को जाम से बचाने के लिए शहर में कई फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया था. ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो. देहरादून मोहकमपुर फ्लाईओवर का निर्माण दो साल पहले हुआ था, जो इतने कम समय में धंसने लगा है. वहीं, इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद फ्लाईओवर पर पेच वर्क के साथ तमाम अन्य काम भी शुरू हो गए हैं.

मोहकमपुर फ्लाईओवर की मौजूदा स्थिति को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. साथ ही आसपास के लोग किस तरह से परेशान हैं और कैसे केवल डेढ़ साल में मोहकमपुर फ्लाईओवर की जर्जर हालत के बारे में बताया था. जिसके 24 घंटे के भीतर लोक निर्माण विभाग हरकत में आया है. मोहकमपुर फ्लाईओवर पर पेच वर्क मरम्मत का काम शुरू हो गया.

पढ़ें:दो साल में ही खस्ताहाल हुआ मोहकमपुर फ्लाईओवर, दिखने लगी दरारें

बता दें कि, देहरादून शहर में प्रवेश कराने वाले मोहकमपुर फ्लाईओवर को उद्घाटन के समय अटल सेतु नाम दिया गया था. यह पुल दो साल पहले बनकर तैयार हुआ था, लेकिन कुछ समय पहले फ्लाईओवर के दोनों ओर के एप्रोच पूरी तरह से धंसने लगे हैं. साथ ही गड्ढे लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए थे. जिसकी गुणवत्ता पर लोग लगातार सवाल उठा रहे थे. लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे. वहीं खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद महकमा नींद से जागा है और फ्लाईओवर को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details