देहरादून: योग गुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है. वहीं, आचार्य बालकृष्ण की तबीयत को लेकर स्वामी रामदेव भी खासा परेशान दिख रहे हैं.
वहीं, स्वामी रामदेव ने खुद मीडिया के सामने आकर ये बयान दिया है कि किसी पूर्व कर्मचारी ने बालकृष्ण को मिठाई खिलाई थी, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ऐसे में आम से लेकर खास ने बालकृष्ण का हाल चाल जानने के लिए एम्स का रुख करना शुरू कर दिया.
शुक्रवार को आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने की खबर मीडिया की सुर्खियों में रही. वहीं, स्वामी रामदेव के बयान के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. बहरहाल, डॉक्टरों की टीम बालकृष्ण की निगरानी कर रही है. एम्स से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार धीरे-धीरे आचार्य बालकृष्ण की तबीयत में सुधार हो रहा है.