छतरपुर/देहरादून:पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण बुधवार को मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचे. जहां आचार्य बालकृष्ण ने मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खजुराहो हमारा अतीत का गौरव है. इसके संरक्षण व संवर्धन कि हम सभी की जवाबदेही है. जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक महत्वपूर्ण धरोहर प्रदान कर सकें.
खजुराहो अतीत का गौरव है: पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे आचार्य बालकृष्ण ने मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खजुराहो हमारा अतीत का गौरव है. इसके संरक्षण व संवर्धन कि हम सब की जवाबदेही है, जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक महत्वपूर्ण धरोहर प्रदान कर सकें. इसके अलावा खजुराहो में चल रहे स्वच्छता एवं हरियाली की तारीफ करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरह से यहां के समाजसेवी स्वच्छता अभियान में अपने अनवरत प्रयासों को जारी रखे हुए हैं, वह महत्वपूर्ण है.