देहरादून: लॉकडाउन के दौरान शनिवार से उत्तराखंड सरकार भले ही राज्य में फंसे यात्रियों को उनके गृह क्षेत्र पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरू कर दिया हो. लेकिन सही तरीके से व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि थाना चौकी के बाहर से भी बस सेवा दी जा रही है, जो रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज तक यात्रियों को पहुंचा रही है, लेकिन कई लोग अलग-अलग स्थानों पर कोई साधन न होने के कारण बस सेवा स्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
स्थानीय थाना चौकी के बाहर से भी बस सेवा
रायपुर स्पोर्ट कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पौड़ी गढ़वाल जाने वाले को शनिवार सुबह से ही परिवहन निगम की बसों से उनके गृह क्षेत्र तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज से चलने वाली बसों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कई थाना और चौकी के बाहर से रोडवेज की बसें यात्रियों को रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज बस सेवा वाले स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. बावजूद कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से लोग थाना चौकी गंतव्य तक भी कोई साधन न होने के कारण लोग सड़कों पर भटक रहे हैं.