उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस सेवा शुरू होने के बाद भी जगह-जगह फंसे रहे यात्री, जानिए क्या है वजह

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में कई लोग अपने घरों से दूर दूसरी जगह फंसे हुए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने इन लोगों की घर वापसी के लिए बसों की व्यवस्था की है. जिसके द्वारा इन सभी लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा. वहीं कुछ यात्री अभी भी फंसे हुए हैं.

dehradun
जगह-जगह फंसे रहे यात्री

By

Published : May 2, 2020, 6:04 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:40 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान शनिवार से उत्तराखंड सरकार भले ही राज्य में फंसे यात्रियों को उनके गृह क्षेत्र पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरू कर दिया हो. लेकिन सही तरीके से व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि थाना चौकी के बाहर से भी बस सेवा दी जा रही है, जो रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज तक यात्रियों को पहुंचा रही है, लेकिन कई लोग अलग-अलग स्थानों पर कोई साधन न होने के कारण बस सेवा स्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

स्थानीय थाना चौकी के बाहर से भी बस सेवा

रायपुर स्पोर्ट कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पौड़ी गढ़वाल जाने वाले को शनिवार सुबह से ही परिवहन निगम की बसों से उनके गृह क्षेत्र तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज से चलने वाली बसों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कई थाना और चौकी के बाहर से रोडवेज की बसें यात्रियों को रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज बस सेवा वाले स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. बावजूद कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से लोग थाना चौकी गंतव्य तक भी कोई साधन न होने के कारण लोग सड़कों पर भटक रहे हैं.

जगह-जगह फंसे रहे यात्री

ये भी पढ़े:कोरोना संकटः खुशी और उदासी के साथ घर वापसी, ETV भारत से किया 'दर्द' साझा

देहरादून के घंटाघर पर इसी तरह से परेशान होते दो परिवार नजर आये. पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार व दुगड्डा जाने वाले इस परिवार का कहना है कि बस सेवा तो शुरू कर दी गई है, लेकिन लोकल स्तर पर बस सेवा वाले स्थान तक पहुंचने में कई तरह की परेशानी आ रही है.

मीडिया के हस्तक्षेप के बाद यात्रियों को मिली मदद
उधर सड़क पर सामान लेकर भटकते लोगों की दशा देखते हुए जब मीडिया ने हस्तक्षेप किया तो सिटी पेट्रोल यूनिट ने सड़क से निकलने वाले लोडर वाहन को रुकवा कर रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज बस स्टैंड के लिए रवाना किया.

Last Updated : May 2, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details