देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. गंगोत्री यमुनोत्री के बाद अब केदारनाथ के कपाट भी खुल गए हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग के लिए इस समय बैंक एटीएम में कैश ना होना एक बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल, देश और विदेश के श्रद्धालु इन दिनों चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन चार धाम रूट पर कई एटीएम में कैश ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मानें तो गढ़वाल मंडल विकास निगम कैशलेस व्यवस्था को चला रहा है लेकिन इसके बाद भी कई श्रद्धालुओं को कैश की जरूरत पड़ रही है. इसको पूरा करने के लिए विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात की गई है.