देहरादून:कोविड महामारी के दौरान जरूरी कामों के लिये भी मुसाफिरों को एक जगह से दूसरी जगह जाना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. देहरादून की सीमा से सटे डाट काली मंदिर के समीप उत्तर प्रदेश बॉर्डर क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के चलते यात्रियों को 10 किलोमीटर पैदल चलकर देहरादून आईएसबीटी पहुंचना पड़ रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें मुसाफिरों को डाटकाली मंदिर बॉर्डर क्षेत्र तक ही छोड़ रही हैं. वहां से किसी प्रकार का कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के कारण मजबूरन लोग पैदल ही सिर पर सामान उठाकर चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश बॉर्डर के समीप डाट काली मंदिर में अनलॉक के तीसरे चरण में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के चलते यात्रियों को 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करना पड़ रहा है. इस दौरान यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल जंगल क्षेत्र को पार कर देहरादून आईएसबीटी पहुंच रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार द्वारा राहत देने के चलते भले ही अनलॉक-3 में आवाजाही की छूट मिल गई हो, लेकिन उत्तराखंड देहरादून आशारोड़ी क्षेत्र से प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पैदल पहुंच रहे हैं.