देहरादून: प्रदेश में मौजूद हेलीपैड को व्यवस्थित करने और यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग लगातार कवायद में जुटा हुआ है. इसी क्रम में देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड समेत प्रदेश के सभी हेलीपैड का विस्तारीकरण करने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने योजना तैयार की है.
इस योजना के तहत यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर टर्मिनल बनाए जाएंगे. इसको लेकर नागरिक उड्डयन विभाग ने पीडब्ल्यूडी से एस्टीमेट मागा है, ताकि सहस्त्रधारा हेलीपैड पर पैसेंजर्स के लिए बिल्डिंग बनाई जा सके, जिससे यात्रियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी.
गौर हो, उड़ान योजना के तहत सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेली सेवाएं संचालित की जा रही हैं. ऐसे में सहस्त्रधारा हेलीपैड पर आने वाले यात्रियों की संख्या ना सिर्फ बढ़ रही है, लेकिन सहस्त्रधारा हेलीपैड पर बैठने की कोई पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस सिलसिले में पहले भी शासन स्तर पर चर्चा की गई थी, जिसके बाद अब हैलीपेड के विस्तार को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग ने पीडब्ल्यूडी से पैसेंजर टर्मिनल बनाए जाने का एस्टीमेट मांगा है.
पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का दौरा, 9 फरवरी से विधानसभावार करेंगे भ्रमण
नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नैनीताल, टिहरी, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और धारचूला समेत अन्य मुख्य जगहों पर पैसेंजर टर्मिनल बनाए जाएंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने हेलीपैड और पैसेंजर टर्मिनल का एस्टीमेट मांगा है.