उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को पीटा, उत्तराखंड मुख्यालय में हुई घटना

उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है. दरअसल आरोप है कि कांग्रेस भवन में ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह की पिटाई हरीश रावत समर्थक युवकों ने कर दी.

Uttarakhand Congress
कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई

By

Published : Dec 24, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 3:40 PM IST

देहरादून:प्रदेश कांग्रेस के अंदर इनदिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. कांग्रेस के अंदर गुटबाजी लगातार उभर कर सामने आ रही है. उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस भवन में ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह की पिटाई का हरीश रावत समर्थक युवकों पर लगा है. इस घटना के बाद राजेंद्र शाह ने पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी इसकी शिकायत की है.

उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट पर हुए बवाल के बाद कांग्रेस भवन में हरीश रावत समर्थकों ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है. दरअसल हरीश रावत के समर्थकों ने आज पार्टी कार्यालय में ही प्रीतम सिंह के समर्थक माने जाने वाले पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट कर दी. विवाद हरीश रावत को लेकर गलत बयानी से शुरू हुआ. राजेंद्र शाह ने आरोप लगाया है कि एक दिन पहले ही हरीश रावत के खासम खास राजीव जैन और जसबीर ने भी पार्टी कार्यालय में आकर हरीश रावत के खिलाफ बोलने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था.

उत्तराखंड कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई.

पढ़ें-CEC की PC: उत्तराखंड में 83.4 लाख लोग डालेंगे वोट, 623 पोलिंग बूथ बढ़ाए, मतदान का समय भी एक घंटे बढ़ा

इसके बाद आज सुबह कुछ युवकों ने पार्टी कार्यालय में आकर उनके साथ बेवजह मारपीट की जबकि उन्होंने हरीश रावत के लिए कभी भी कुछ गलत नहीं बोला. इस मामले को लेकर राजेंद्र शाह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी शिकायत की है. उधर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम भी इस घटना के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनके सामने यह घटना नहीं हुई है और फिलहाल वह इस घटना की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें-कांग्रेस के दिल्ली दरबार में पेश होंगे हरीश रावत, आज हो सकता है कोई महत्वपूर्ण फैसला

सामने आए वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो युवकों ने बताया कि लगातार हरीश रावत के खिलाफ गलत बयानी की बातें सामने आ रही थीं और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह हरीश रावत के खिलाफ बोल रहे थे. आज सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया और इसी दौरान यह पूरा विवाद हुआ है. युवकों ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ यदि कोई भी कुछ बोलेगा तो वह इसको सहन नहीं करेंगे.

Last Updated : Dec 24, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details