उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी आरती मामला: पार्टी की फटकार के बाद राज्य मंत्री रावत हुए खामोश - उत्तराखंड न्यूज

मोदी आरती मामले पर अब पार्टी के बड़े नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. हालांकि किरकिरी होने के बाद पार्टी इस मामले पर अपनी सफाई दे चुकी है. मंत्री धन सिंह रावत ने भी कहा कि जब संगठन अध्यक्ष कोई बात कह देता है तो फिर बयानबाजी नहीं हो सकती है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 28, 2020, 7:52 AM IST

Updated : May 28, 2020, 10:44 AM IST

देहरादून:बीते दिनों उत्तराखंड में मोदी आरती को लेकर बड़ा विवाद हुआ था. इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया था. मोदी आरती पर दोनों पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजी चली थी. हालांकि अब इस मामले से बीजेपी बचती हुई नजर आ रही है.

मोदी आरती मामले पर मंत्री धन सिंह ने साधी चुप्पी.

मोदी आरती को लेकर जब उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल किया गया तो वे इसे टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपना बयान दे चुके हैं, उसके बाद किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बीजेपी में परंपरा है कि जब संगठन का अध्यक्ष कोई बात कह देता है तो उसके बाद उसमें कोई बयानबाजी नहीं हो सकती.

पढ़ें-मंत्री बोले- लॉकडाउन में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं

गौर हो कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बीती 22 तारीख को एक कार्यक्रम में मोदी की आरती पत्रिका का विमोचन किया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी समेत तमाम अन्य दलों के नेताओं ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और विधायक पर निशाना साधते हुए चुटकियां ली थीं. मोदी आरती के बाद बीजेपी की काफी किरकिरी भी हुई थी.

Last Updated : May 28, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details