देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने दो नेताओं को गलत अफवाह फैलाने के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि इन दोनों ने गलत अफवाह फैलाई थी कि हरीश रावत को उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसका संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने नैनीताल कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और हल्द्वानी महानगर की महिला कांग्रेस नेत्री माला वर्मा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
वहीं मामले में अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता सहन नहीं किया जाएगा. एक तरफ सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद मे लगे हुए हैं तो वहीं कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी करके पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वालों पर नजर रखीं जा रही है. अगर कोई इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो पार्टी उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.