उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा को टेंशन देने वालों पर गिरी गाज, पार्टी ने किया छह साल के लिए निष्कासित - कांग्रेस ने दो लोगों को पार्टी से किया निष्कासित

सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की अफवाह फैलाने वाले नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की है. पार्टी ने कांग्रेस सेवादल नैनीताल अध्यक्ष और हल्द्वानी महिला महानगर अध्यक्ष माला वर्मा को झूठी खबर फैलाने को लेकर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं इन अफवाह को लेकर हरीश रावत भी खासे नाराज दिख रहे हैं.

dehrdaun
अफवाह फैलान पर गिरी गाज

By

Published : Mar 31, 2020, 7:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने दो नेताओं को गलत अफवाह फैलाने के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि इन दोनों ने गलत अफवाह फैलाई थी कि हरीश रावत को उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसका संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने नैनीताल कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और हल्द्वानी महानगर की महिला कांग्रेस नेत्री माला वर्मा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

हरदा को टेंशन देने वालों पर गिरी गाज.

वहीं मामले में अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता सहन नहीं किया जाएगा. एक तरफ सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद मे लगे हुए हैं तो वहीं कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी करके पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वालों पर नजर रखीं जा रही है. अगर कोई इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो पार्टी उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़े:जानें हरदा की किसने बढ़ाई टेंशन, ये है वजह

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस भ्रामक प्रचार से नाराज हैं. हरीश रावत ने कहा है कि वह उत्तराखंड के कार्यकर्ता जनों से क्षमा प्रार्थी हैं. क्योंकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भ्रामक और सत्य से कोसों दूर समाचार बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए सभी मिलकर इस कुप्रयासों की निंदा करनी चाहिए. ऐसे में हम सब अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े हैं. इस समय पूरी कांग्रेस कोरोना पीड़ितों के साथ खड़ी है, ऐसे वक्त में इस समय हास्यास्पद बातें सोशल मीडिया में डालना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details