उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन Vs कर्णवाल: जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी, अजय भट्ट बोले- होगी सख्त कार्रवाई - उत्तराखंड बीजेपी

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि संगठन स्तर पर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन यह मामला अभी भी नहीं सुलझा है. इसलिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी.

uk bjp

By

Published : Apr 25, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 9:23 PM IST

हरिद्वार:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हस्तेक्षप के बाद भी बीजेपी विधायकों का झगड़ा सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. दोनों का मामला नैनीताल हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. जिस कारण पार्टी की खूब छीछालेदर हो रही है. ऐसे में हाई कमान ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है.

पढ़ें- अखाड़े तक पहुंचा BJP विधायकों का झगड़ा, दल-बल के साथ पहुंचे चैंपियन, नहीं आए कर्णवाल

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि संगठन स्तर पर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन यह मामला अभी भी नहीं सुलझा है. इसलिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. जांच में जो भी विधायक दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चैंपियन Vs कर्णवाल

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में पत्नियों के टिकट को लेकर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग शुरू हुई थी. बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों विधायक एक-दूसरे के खिलाफ थाने और कोर्ट तक पहुंच गए. मामला बढ़ता देख मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीच में आना पड़ा था. हाल ही में दोनों विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया था, जहां सीएम त्रिवेंद्र ने दोनों के बीच सुलह करा दी थी. इसके बाद माना जा रहा था कि मामला शांत हो गया है. लेकिन इसी बीच देशराज कर्णवाल के हाई कोर्ट जाने के बाद एक बार फिर से यह विवाद गहरा गया है.

पढ़ें- नहीं थमा बीजेपी विधायकों का विवाद, चैंपियन ने अमित शाह से मिलने का मांगा समय

अब पार्टी मामला शांत कराने के बजाए कार्रवाई करने की बात कह रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का इस मामले पर कहना है कि दोनों विधायकों को पहले भी समझा दिया गया था. बावजूद दोनों विधायकों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी को देखते हुए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है, जो दोनों विधायकों के मामले की जांच करेगी, जो भी विधायक इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ संगठन स्तर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोनों विधायकों की लड़ाई से नुकसान संगठन को नहीं बल्कि दोनों विधायकों को ही हो रहा है.

Last Updated : Apr 25, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details