देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों में कयासबाजी का दौर जारी है. चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में पूरी तरह से खुद को सेफ रखना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों को कई निर्देश दिए हैं. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस विषय पर कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा की मंशा और नीतियों पर तमाम सवाल जरूर उठाए हैं.
पिछले कुछ चुनाव में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस को कई कड़वे अनुभवों से गुजरना पड़ा है. उससे सबक लेते हुए वह अपने जीते विधायकों के भाजपा के पाले में जाने की गुंजाइश ही पैदा नहीं करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर पार्टी काफी गंभीर दिखाई दे रही है. उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के विधायक प्रत्याशियों को नतीजे से पहले राजस्थान में शिफ्ट किया जा सकता है.
इस विषय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी ने अभी तक इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की है और अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है. हालांकि उन्होंने भाजपा की मंशा पर कई सवाल उठाए हैं और कहा है कि भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से ही तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त का रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि अब उनकी जमीन खिसक रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उनकी सरकार नहीं बन रही है.