देहरादूनःथाना बसंत विहार क्षेत्र के दत्ता एन्क्लेव में आज सुबह एक दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. घटना के वक्त मकान के अंदर 10 लोग सो रहे थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, घटना में कुर्सी, चारपाई, फ्रिज, खाने पीने का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, बल्लीवाला चौक के पास जीएमएस रोड पर दत्ता एन्क्लेव में कुलवंत कौर का एक मकान है. कुलवंत कौर अपने बेटों के साथ लंदन में रहती हैं. ऐसे में मकान की देखभाल बीते 10-15 सालों से बिहार निवासी प्रीतम साहनी करता है. आज सुबह तड़के प्रीतम साहनी अपने परिवार के साथ सोया हुआ था. तभी जोरदार आवाज आई. जिससे उसकी नींद खुल गई.