उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में भरभराकर गिरा मकान का हिस्सा, अंदर सो रहा था एक परिवार - मकान का हिस्सा गिरा

देहरादून के दत्ता एन्क्लेव में एक मकान का हिस्सा टूटकर गिर गया. इससे मकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि मकान में सो रहा एक परिवार बच गया.

house damaged
मकान टूटा

By

Published : Sep 20, 2021, 4:59 PM IST

देहरादूनःथाना बसंत विहार क्षेत्र के दत्ता एन्क्लेव में आज सुबह एक दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. घटना के वक्त मकान के अंदर 10 लोग सो रहे थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, घटना में कुर्सी, चारपाई, फ्रिज, खाने पीने का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, बल्लीवाला चौक के पास जीएमएस रोड पर दत्ता एन्क्लेव में कुलवंत कौर का एक मकान है. कुलवंत कौर अपने बेटों के साथ लंदन में रहती हैं. ऐसे में मकान की देखभाल बीते 10-15 सालों से बिहार निवासी प्रीतम साहनी करता है. आज सुबह तड़के प्रीतम साहनी अपने परिवार के साथ सोया हुआ था. तभी जोरदार आवाज आई. जिससे उसकी नींद खुल गई.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में कोतवाली से चंद कदम दूर बैंक में घुसे बदमाश, उड़ा ले गए CCTV का DVR

वहीं, प्रीतम में जब बाहर जाकर देखा तो मकान के पिछले हिस्से में बनी डबल स्टोरी का कुछ हिस्सा गिरा हुआ था. जिसके बाद प्रीतम ने आनन-फानन में इसकी सूचना थाना बसंत बिहार पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. थाना बंसत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details