देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के बीच नगर निगम की तरफ से शहरभर में लगातार सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. सफाई कर्मचारी सभी वार्डों में जाकर सफाई का काम कर रहे हैं. वहीं, अब सैनेटाइजेशन के काम के लिए सभी पार्षदों की मदद ली जाएगी.
100 पार्षदों को दी जाएगी सैनेटाइजर के छिड़काव की जिम्मेदारी. देहरादून नगर निगम ने कोटा से 26 हजार लीटर सॉलूशन सैनेटाइजर मंगवाया है. साथ ही मोटर से चलने वाले मशीन का भी ऑर्डर दिया गया है. वहीं, नगर निगम 100 वार्डों के सभी पार्षदों को सैनेटाइजर के छिड़काव की जिम्मेदारी देने जा रहा है. जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार पार्षदों की तरफ से अपने क्षेत्रों में छिड़काव का काम करवाया जाएगा.
पढ़ें:Good News: श्रमिकों को राज्य सरकार देने जा रही है बड़ी राहत
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून में लॉकडाउन की शुरूआत में ही सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया था. जिसके बाद 2-3 अप्रैल और 12-13 अप्रैल में भी पूरे शहर को सैनेटाइज किया गया. वहीं, शहरभर के सभी वार्डों में साफ-सफाई का काम भी किया जा रहा है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि बैंक, मेडिकल स्टोर और सब्जी मंडियों में भी लगातार छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सील किये गये इलाकों में भी सैनेटाइजेशन किया गया. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी 100 पार्षदों को 100 से 150 लीटर सोलुशन सहित मशीन दी जाएगी, जिसके बाद पार्षद आवश्यकता के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में छिड़काव कराएंगे.