ऋषिकेश:नगर निगम महापौर के प्रयासों एवं विजन से विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है. शुरुआती चरण में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चार पार्कों का विकास थीम बेस्ड पर किया जाएगा. इसमें नाम और उसके महत्व के हिसाब से पार्कों पर काम किया जाएगा. पार्कों में लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केंद्र होगी.
नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने बुधवार की दोपहर चयनित का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पार्कों को खूबसूरत फूलों एवं पौधों से सुसज्जित किया जाएगा. फूलों और पौधों से उन्हें संवारा जाएगा. योग और अध्यात्म में रूचि रखने वालों के लिए यह पार्क वरदान साबित होंगे.
प्रथम चरण में नगर निगम ने भरत विहार पार्क, गंगा नगर स्थित पार्क, केशव पार्क, ऋषि लोक कॉलोनी स्थित पार्क का चयन किया है. उन्होंने बताया कि इन पार्कों को आधुनिक डिजाइन से सजाया और संवारा जाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन डीपीआर तैयार कर रहा है. महापौर के अनुसार पिछली बोर्ड बैठक में उन्होंने सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव सदन में रखा था, जो सर्वसम्मति से पास हुआ.