उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में थीम बेस्ड योजना के साथ पार्कों का होगा जीर्णोद्धार

ऋषिकेश में नगर निगम महापौर के प्रयासों एवं विजन से विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है. शुरुआती चरण में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चार पार्कों का विकास थीम बेस्ड पर किया जाएगा.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Dec 23, 2020, 10:27 PM IST

ऋषिकेश:नगर निगम महापौर के प्रयासों एवं विजन से विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है. शुरुआती चरण में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चार पार्कों का विकास थीम बेस्ड पर किया जाएगा. इसमें नाम और उसके महत्व के हिसाब से पार्कों पर काम किया जाएगा. पार्कों में लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केंद्र होगी.

नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने बुधवार की दोपहर चयनित का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पार्कों को खूबसूरत फूलों एवं पौधों से सुसज्जित किया जाएगा. फूलों और पौधों से उन्हें संवारा जाएगा. योग और अध्यात्म में रूचि रखने वालों के लिए यह पार्क वरदान साबित होंगे.

पार्कों का होगा जीर्णोद्धार.

प्रथम चरण में नगर निगम ने भरत विहार पार्क, गंगा नगर स्थित पार्क, केशव पार्क, ऋषि लोक कॉलोनी स्थित पार्क का चयन किया है. उन्होंने बताया कि इन पार्कों को आधुनिक डिजाइन से सजाया और संवारा जाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन डीपीआर तैयार कर रहा है. महापौर के अनुसार पिछली बोर्ड बैठक में उन्होंने सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव सदन में रखा था, जो सर्वसम्मति से पास हुआ.

पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक को किया सस्पेंड

अब इसकी कार्य योजना बनते ही अमृत योजना के तहत सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें. इस पर खासा ध्यान दिया जाएगा. अलग-अलग तरह के फूल व पौधों से पार्क लैस होंगे. पार्कों में आने वाले लोग सुकून के साथ वक्त बिता सकें. इस पर फोकस रहेगा.

महापौर के अनुसार बच्चों के लिए पार्कों में झूले और रबर मैटिंग लगेंगे. ताकि उन्हें गिरने में चोट न लगे. नौजवानों के खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव बनाया गया है. जबकि, बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक पाथ वे बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्कों की खूबसूरती में म्यूजिकल फाउंटेन एवं सेल्फी स्पॉट आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details