ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में विकास के लिए इको विकास समिति का गठन किया गया था. समिति के सदस्यों ने पार्क प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मामला बीते दिनों का है, जब पार्क प्रशासन ने समिति पर घोटाले की आशंका जताई. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने आने-जाने वाले वाहनों से लिए जा रहे शुल्क पर पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी को लेकर समिति के सदस्यों में काफी रोष है.
इको विकास समिति के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समिति के नाम पर कटने वाली रसीद को बंद कर दिया गया है, लेकिन पार्क में गाड़ियों का संचालन बंद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इको विकास समिति के गठन के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि पार्क से सटे गांव में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे. पार्क और इको विकास समिति दोनों साथ मिलकर करेंगे. लेकिन पार्क प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है, जोकि करने नहीं दिया जाएगा.