ऋषिकेश: शनिवार को ऋषिकेश के गौहरीमाफी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही अव्यवस्थाओं के कारण आज कई लोग स्कूल के बाहर जमा हुए. उन्होंने गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में न तो प्रधानाचार्य और न ही ऑफिस का स्टाफ मौजूद रहता है. जिससे यहां छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
नाराज अभिभावकों ने गेट पर की तालाबंदी ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने बताया कि विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था से नाराज होकर आज ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट की तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि जब तक समस्या का हल नहीं होता तबतक गेट पर तालाबंदी रहेगी. विद्यालय आने वाले बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था किसी अन्य विद्यालय में कराई जाएगी.
पढ़ें-पहाड़ों की रानी मसूरी और धनौल्टी में बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे सैलानी
उप प्रधान रेखा देवी ने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था काफी खराब चल रही है. इसकी शिकायत बार-बार मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की जा चुकी है. मगर इस बारे में कोई सुनने को तैयार नहीं है.
पढ़ें-किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य के साथ-साथ अधिकांश स्टॉप विद्यालय में नहीं रहता है. आरोप है कि इस विद्यालय से पास आउट हुए दसवीं के छात्रों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट और चरित्र प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण उनको दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.