देहरादून:कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन क्लासेस ले रहे बच्चों के साथ अब अभिभावक भी ऑनलाइन सिस्टम का हिस्सा बनने लगे हैं. स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से भी अभिभावक ऑनलाइन या सोशल प्लेटफॉर्म पर ही संपर्क कर रहे हैं. यही नहीं अब कई स्कूल पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी ऑनलाइन ही करने लगे हैं.
कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी ही एकमात्र जरिया है, इसके जरिए स्कूल या कॉलेज छात्रों को सिलेबस उपलब्ध करवाकर ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं. मगर अब स्कूलों द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया का हिस्सा अभिभावक भी बनने लगे हैं. दरअसल, ऑनलाइन क्लासेस के दौरान बच्चों पर ध्यान देने के लिए अभिभावक भी मौजूद रहते हैं. जिसकी वजह से वे खुद-ब-खुद ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ गए हैं.