मसूरी: शहर के मलिंगार लंढौर कैंट क्षेत्र में एक निजी संस्था द्वारा संचालित विद्यालय "लिटिल स्टार" को बहुत शॉर्ट नोटिस पर प्रबंधन ने बंद कर दिया. इसको लेकर अभिभावकों में बेहद नाराजगी है.
मसूरी शहर के लंढौर क्षेत्र में एक संस्था द्वारा संचालित विद्यालय "लिटिल स्टार" जिसमें प्ले ग्रुप से केजी तक करीब 80 बच्चे पढ़ते हैं, उसे संस्था द्वारा बहुत शॉर्ट नोटिस में बंद कर दिया गया है. इसके बाद अभिभावकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रबंधन से विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वार्ता की. लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों की एक ना सुनी और विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने की बात कही है.