देहरादून:उत्तराखंड में स्कूलों द्वारा फीस वसूली को लेकर हो रही शिकायतों पर कार्रवाई न होने से अभिभावकों में खासा रोष है. इसी को लेकर अब अभिभावक संघ ने हाईकोर्ट जाने का एलान किया है. ताकि हाईकोर्ट के आदेशों की हो रही अवहेलना को रोका जा सकें.
बता दें कि, उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते स्कूलों में अभिभावकों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से स्कूलों को महज ट्यूशन फीस लिए जाने के आदेश किए गए थे. यही नहीं हाई कोर्ट की तरफ से भी इन आदेशों के देशों के इंप्लीमेंटेशन के लिए कहा गया था, लेकिन अभिभावकों की तरफ से लगातार विभिन्न स्कूलों की शिकायतें आ रही है. जिसमें फीस वसूली के लिए छात्रों के नाम काटे जाने, ऑनलाइन क्लास से दूर रखने और छात्रों की पढ़ाई में बाधा डालने जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं.