उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल फीस को लेकर शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई, HC की शरण लेंगे अभिभावक - dehradun news

उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते स्कूलों में अभिभावकों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से स्कूलों को महज ट्यूशन फीस लिए जाने के आदेश किए गए थे. इसके बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस ली जा रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 24, 2020, 7:08 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में स्कूलों द्वारा फीस वसूली को लेकर हो रही शिकायतों पर कार्रवाई न होने से अभिभावकों में खासा रोष है. इसी को लेकर अब अभिभावक संघ ने हाईकोर्ट जाने का एलान किया है. ताकि हाईकोर्ट के आदेशों की हो रही अवहेलना को रोका जा सकें.

बता दें कि, उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते स्कूलों में अभिभावकों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से स्कूलों को महज ट्यूशन फीस लिए जाने के आदेश किए गए थे. यही नहीं हाई कोर्ट की तरफ से भी इन आदेशों के देशों के इंप्लीमेंटेशन के लिए कहा गया था, लेकिन अभिभावकों की तरफ से लगातार विभिन्न स्कूलों की शिकायतें आ रही है. जिसमें फीस वसूली के लिए छात्रों के नाम काटे जाने, ऑनलाइन क्लास से दूर रखने और छात्रों की पढ़ाई में बाधा डालने जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं.

पढ़ें-बिहार की तर्ज पर अल्मोड़ा में खुलेगा 'सुपर-30', होनहारों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

इसको लेकर अभिभावकों में खासा रोष है और अभिभावक संघ भी इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते रहे हैं. अभिभावक संघ की तरफ से अब तक करीब 14 शिकायतें विभिन्न मामलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी को की गई. जिसमें से अब तक एक भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट ने इसे गंभीर बताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ऐसे मामलों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. शिक्षा मंत्री लगातार अभिभावकों का शोषण नहीं किए जाने का बयान जारी कर रहे हैं. इन सभी स्थितियों को देखते हुए अब संघ ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details