उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैरामेडिकल छात्र ने लगाई फांसी, घरवाले और दोस्त खोलेंगे मौत का राज - dehradun police

देहरादून में फिजियोथैरेपी पैरामेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम ने परिजनों को सूचित कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 22, 2020, 5:11 PM IST

देहरादूनः बिंदाल तिराहा के पास फिजियोथैरेपी पैरामेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घरवालों को सूचित कर लिया गया है. साथ ही पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

कैंट थाना प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान 24 वर्षीय सत्य प्रकाश मौर्य के रुप में हुई है. सत्य प्रकाश चंपावत का रहने वाला था, जो देहरादून में रहकर फिजियोथैरेपी पैरामेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. आज सुबह सत्य प्रकाश का शव रानी बाग के पास बिंदाल तिराहा पर पेड़ से लटका मिला. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा.

पढ़ें:एक्टर अनुपम खेर ने दून की बाल कलाकार का लिया इंटरव्यू, बातों से हुए प्रभावित

विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसलिए मामले में जांच की जा रही है. सत्य प्रकाश के घरवालों से भी पूछताछ की जाएगी, साथ ही कॉलेज में उसके मित्रों से भी पुलिस ये जानने की कोशिश करेगी कि क्या सत्य प्रकाश किसी परेशानी में था?

ABOUT THE AUTHOR

...view details