देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 -20 प्रथम वर्ष के लिए पैरामेडिकल कोर्स को मान्यता मिल गई है. इस वर्ष के परीक्षा के परिणाम आने के बाद कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स शुरू हो जाएंगे. पैरामेडिकल कोर्स शुरू होने से छात्र-छात्राओं को रेडियोलॉजी विभाग की बारीकियां जानने का मौका मिलेगा.
दून मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन. एस. खत्री ने बताया कि पैरामेडिकल कोर्सेज आरंभ करने के लिए दून मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है. बीते जुलाई माह में छात्र-छात्राओं के पैरामेडिकल कोर्स से संबंधित एग्जाम भी हुए थे. परीक्षा के परिणाम आने के बाद यह कोर्स शुरू हो जाएंगे. साथ ही बताया कि इन कोर्स में लैब टेक्नीशियन के लिये 30 सीटें, ओटी के लिये 15 सीटें और रेडियोलॉजी के लिये 15 सीटों की मान्यता मिली है.