देहरादून: राज्य मे लॉकडाउन जारी है, वहीं लॉकडाउन होने के कारण देहरादून में दूध की खपत भी कम हो गई है. जिसके चलते खपत कम होने और लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पारस कंपनी के बाद अब परम कंपनी ने भी दूध के दाम कम कर दिए हैं. साथ ही परम कंपनी पनीर के साथ दही भी फ्री दे रही है.
बता दें, परम कंपनी ने अपनी प्रत्येक वैरायटी में प्रति किलो पैकेट में चार रुपए कम कर दिए हैं. कंपनी ने फूल क्रीम दूध के दाम 29 रुपए से 27 रुपए और डबल टोंड के 23 रुपए से 21 रुपए कर दिए हैं. इसके अलावा 200 ग्राम पनीर के साथ 10 रुपए की दही फ्री में दी जाएगी.