देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड हमेशा से ही पर्यटन और साहसिक खेलों के लिए मुफीद जगह मानी जाती है. जो प्रदेश का मुख्य रोजगार का साधन भी है. वहीं राजधानी देहरादून के माल देवता क्षेत्र पैराग्लाइडरों के लिए पसंदीदा जगह बनती जा रही है. जहां देश-विदेश से काफी तादाद में पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड के भीमताल में पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक एडवेंचर के क्षेत्र मे शुमार होने के बाद अब दून के मालदेवता में भी पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले लोग काफी तादाद में पहुंच रहे हैं. साथ ही साहसिक एडवेंचर का रोमांच उठा रहे हैं. दरअसल बीते 24 नवंबर को बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस ट्रेनिंग और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रयासों से तीन दिवसीय मालदेवता पैराग्लाइडिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आयोजन किया गया था.
जिसमें पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइमिंग, रैपलिंग, बर्मा ब्रीज, जीपलाइन आदि के गुर सिखाये गए. जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. लेकिन अब कोशिश परवान चढ़ती दिखाई दे रही है. जहां साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले देश-विदेश के लोग पहुंच रहे हैं. वहीं अन्य राज्यों से आए टूरिस्ट साहसिक एडवेंचर के तौर पर पैराग्लाइडिंग की मांग करते थे, जिसके बाद उन्हें मायूस होकर भीमताल क रुख करना पड़ता था. लेकिन अब टूरिस्ट माल देवता की पैतीस सौ फीट की ऊंचाई पर और कुशल पायलटों के नेतृत्व में टेकऑफ कर रहे हैं.