उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

27 सितंबर से होगा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आगाज, देश-विदेश की खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग - डोईवाला हिंदी समाचार

बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग और हिमालयन एयरो स्पोस्ट्स एसोसिएशन की ओर से पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता 27 सितंबर से 30 सितंबर चलेगी.

27 सितंबर से होगा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आगाज

By

Published : Sep 26, 2019, 8:58 PM IST

डोइवाला: बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग और हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा दूसरे पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. ये फेस्टिवल 27 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा. जिसका शुभारंभ डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार करेंगे.

27 सितंबर से होगा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आगाज.

बता दें कि डोइवाला के बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग और हिमालयन एयरो स्पोस्ट्स एसोसिएशन की ओर से पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ पैराग्लाइंडिंग एकुरेसी प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जायेगी. ये दोनों प्रतियोगिता 27 सितंबर से 30 सितंबर चलेगी. वहीं, इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार करेंगे. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की टीमें प्रतिभाग करेंगी.

इस मामले में बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि डोइवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं. इसी क्रम में 27 सितंबर से 30 सितंबर तक देहरादून के मालदेवता में बीएसएफ और हिमालयन एरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का समापन 30 सितंबर को होगा और 30 सितंबर को 10:00 बजे विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details