देहरादून: आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. साथ ही डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इसके अलावा बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार और मेडल से भी नवाजा गया. वहीं, हल्द्वानी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विधायक सुमित हृदयेश ने शिरकत की.
उत्तराखंड SDRF के 3 अधिकारी सम्मानित: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीजीपी अशोक कुमार ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए एसडीआरएफ के अधिकारी राजीव रावत, शिविरपाल को उत्कृष्ट सेवा पदक और राम सिंह बोरा उप निरीक्षक, तेजपाल सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.
24 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक:15 और 25 साल के कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है, जबकि 48 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, उत्कृष्ट विवेचना के लिए हरिओम राज चौहान निरीक्षक हरिद्वार (वर्तमान में देहरादून), शम्भू सिंह सजवाण सेवानिवृत्त उप निरीक्षक और हिमांशु पंत निरीक्षक पिथौरागढ़ को 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार जिला जेल में कैदी ने तराशी 'लौह पुरुष' की मूर्ति, पूर्व CM कोश्यारी ने किया अनावरण